शिवपुरी। आपने नागिन फिल्म तो देखी होगी। लेकिन जो खबर हम आपको बता रहे हैं। वह कोई रील नहीं बल्कि रीयल स्टोरी है। जहां एक नाग ने नागिन की मौत का बदला तीन साल के बाद लिया। अकसर ये कहा जाता है कि नाग नागिन अपने साथी की मौत का बदला किसी भी हाल में लेते हैं। लेकिन ये कहानी सच हुई है। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में जहां एक नाग ने किसान से नागिन की मौत का बदला तीन साल के बाद लिया है। वह भी मकान की दूसरी मंजिल में जाकर जहां पर किसान के अलावा उसके दो नातिन भी सो रहे थे। लेकिन नाग ने केवल किसान को डसा।

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के गांव टुड़यावद निवासी रामपाल यादव को नाग ने डस दिया है, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। रामपाल का एक नाग तीन साल से पीछा कर रहा था। लेकिन उसे मौका नहीं मिला। रामपाल यादव के बेटे जगदीश यादव ने बताया कि उसके पिता ने उसे बताया था कि तीन साल पहले वह खेत जोत रहे थे और तभी उनके ट्रैक्टर के नीचे एक सांप गया और उसकी मौत हो गई। ये सांप एक नागिन थी।

उन्होंने बताया था कि अकसर उन्हें रास्ते में एक नाग दिखता था। जो उनका पीछा भी करता था। ये बात उन्होंने एक अपने रिश्तेदार को बताई थी। तो उन्होंने उससे कहा था कि वह सतर्क रहें। क्योंकि नाग नागिन बदला जरूर लेते हैं। इसके बाद वह सतर्क रहने लगे। लेकिन  अब रामपाल को एक नाग ने डस दिया है। लिहाजा लोग इस बात को सच मान रहे हैं कि नाग या नागिन अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं। क्योंकि रामपाल ने कहा था कि एक सांप उसका पीछा कर रहा है।

रामपाल ने नाग से बचने के लिए दो मंजिला मकान भी बनाया ताकि नाग दूसरी मंजिल पर न आ सके। लेकिन उसके बावजूद रामपाल को नाग ने अपना शिकार बनाया। नाग का खौफ खाए रामपाल यादव इतना डर गया था कि उसने दो मंजिला मकान बनाने के साथ ही दूसरी मंजिल वाले कमरे के पास काफी भूसा भी एकत्रित करके रख लिया था ताकि अगर नाग आ जाए तो आग जला कर उसे भगया जा सके।

रामपाल के बेटे के मुताबिक जहां पर उसके पिता सो रहे थे वहां पर उनकी दो नातिन भी सो रही थी। लेकिन नाग ने केवल रामपाल को ही डसा। इसके बाद घर वालों ने कमरों को बंद कर दिया और सपेरा को बुलाया गया और उसने वहां से कोबरा प्रजाति के नाग को पकड़ा। फिलहाल रामपाल की मौत पूरे कस्बे में सबके जुबान पर है।