इम्तियाज अहमद चोपन नगर पंचायत का अध्यक्ष होने के साथ ही एक खनन व्यवसाई भी है। पुलिस ने बताया कि इम्तियाज को सुबह छज बज कर करीब 15 मिनट पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी।
सोनभद्र --- उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में चोपन के नगर पंचायत अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि थानान्तर्गत में चोपन नगर पंचायत के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद की तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर पर हत्या कर दी।
वारदात उस वक्त हुई जब इम्तियाज गुरुवार की सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गए थे। तभी तीन बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। घायल इम्तियाज को फौरन जिला अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। बाद में एक हमलावर को भीड़ ने पकड़ लिया।
लोगों ने उस हमलावर की जमकर पिटाई की। उसके पास से एक कार्बाइन भी बरामद की गई। बाद में लोगों ने हमलावर और कार्बाइन को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद जिले के एसपी, एसडीएम, और सीओ समेत कई आला अधिकारी मौके पर जा पहुंचे।
बताया जा रहा है की मृतक इम्तियाज अहमद चोपन नगर पंचायत का अध्यक्ष होने के साथ ही एक खनन व्यवसाई भी है।
पुलिस ने बताया कि इम्तियाज को सुबह छज बज कर करीब 15 मिनट पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी। हमलावरों में से एक वहां मौजूद भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसको भीड़ ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया ।
पुलिस के अनुसार, घटना से नाराज स्थानीय जनता ने वाराणसी—शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बाद में प्रशासन ने जाम खुलवाया ।
अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि अहमद की जांघ और सीने में गोलियां लगीं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें चोपन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Last Updated Oct 25, 2018, 2:06 PM IST