पीएम मोदी ने कहा, मतदाताओं ने जिन कारणों से पश्चिम बंगाल में लेफ्ट को हटाकर टीएमसी का समर्थन किया, ममता ने उसे पूरा नहीं किया।  तृणमूल ने ‘गुंडागर्दी, सिंडिकेट और उगाही’ से राज्य के लोगों की दुर्दशा कर रखी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर हमले तेज कर दिए हैं। रानाघाट में एक रैली में पीएम मोदी ने ममता पर तंज कसते हुए उन्हें ‘स्टीकर दीदी’ करार दिया। पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर वह अपनी सरकार का लेबल चस्पा कर देती हैं।

मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि  मतदाताओं ने जिन कारणों से पश्चिम बंगाल में लेफ्ट को हटाकर टीएमसी का समर्थन किया, ममता ने उसे पूरा नहीं किया।  तृणमूल ने ‘गुंडागर्दी, सिंडिकेट और उगाही’ से राज्य के लोगों की दुर्दशा कर रखी है। पीएम मोदी ने कहा, जहां दुर्गा पूजा और राम नवमी डर-डरकर मनाए जाते हैं, ऐसे बंगाल की कल्पना तो गुरुदेव ने भी नहीं की होगी। 

Scroll to load tweet…

उन्होंने कहा, ‘स्पीडब्रेकर दीदी स्टीकर दीदी भी हैं। वह लोगों के लिए मुफ्त बिजली या राशन जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं पर स्टीकर लगाकर दावा करती हैं कि ये लाभ राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं।’ मोदी ने पहले इससे पहले राज्य में केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में बाधा डालने के लिए बनर्जी को ‘स्पीडब्रेकर दीदी’ बताया था। पीएम ने कहा कि बनर्जी ने बंगाल के लोगों से धोखा किया है ‘जिन्होंने उन पर इतना भरोसा किया और उनका सम्मान किया’ और जिन कारणों से मतदाताओं ने वामपंथ को सत्ता से बाहर किया उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

पश्चिम बंगाल में भाजपा को धमकी देने का प्रयास करने का बनर्जी और उनकी पार्टी पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा धमकी और हिंसा से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा है तो भाजपा देश में सत्ता में नहीं आती और केवल दो सांसदों के साथ शुरुआत करने के बाद दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी नहीं बनती।’ 

उन्होंने दावा किया कि संसद में ममता आंसू बहाती थीं कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर भगाया जाए और अब वह उनकी सबसे बड़ी संरक्षक बन गई हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक संसद में लाया जाएगा और सभी अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जाएगा।

रानाघाट में मोदी की महारैली

"