प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश की बागडोर संभाल ली है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पीएम के बाद पिछली कैबिनेट में गृह मंत्री रहे राजनाथ सिंह ने शपथ ली। तीसरे नंबर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। 

हजारों लोगों से भरे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में ठीक शाम सात बजे नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके बाद वरिष्ठता के क्रम में अन्य मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे कद्दावर नेताओं की कमी खलेगी। दोनों ही नेता स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते सरकार का हिस्सा नहीं बने हैं।

 

नरेंद्र मोदी कैबिनेट का सबसे बड़ा सरप्राइज एस जयशंकर रहे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह पूर्व में विदेश सचिव रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सुषमा स्वराज की गैरहाजिरी में पार्टी उन्हें विदेश मंत्री का दायित्व दे सकती है।

सरकार में चौथे मंत्री के तौर पर नितिन गडकरी ने शपथ ली। इसके बाद सदानंद गौड़ा, पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण, एलजेपी के प्रमुख रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर ने भी शपथ ली। अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर भी मंत्री बनाई गई हैं। थावरचंद गहलोत, उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और अर्जुन मुंडा ने मोदी कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ली है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में हराने वाली स्मृति ईरानी को एक बार फिर कैबिनेट में जगह दी गई है। डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल को भी मिला मंत्री पद दिया गया है।