NASA UFO Report: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने गुरुवार को अज्ञात असामान्य घटना (UAP) या यूएफओ (UFO) पर अपनी बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट जारी कर दी है। UFO पर एक साल तक स्टडी के बाद जारी रिपोर्ट पर दुनिया भर की निगाहें ​गई हैं। 33 पेज की रिपोर्ट में UFO पर विस्तृत स्टडी के लिए नई तकनीकों अलावा एडवांस सैटेलाइट्स की जरुरत बताई गई है। नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने बड़ी बात कही है। उनके मुताबिक यूनिवर्स में धरती के अलावा भी लाइफ है। 

पिछले साल जून में बनी थी नासा की टीम

नासा ने आकाश में उड़ने वाली रहस्यमयी वस्तुओं की साइंटिफिक स्टडी के लिए पिछले साल जून में एक टीम बनाई थी। अब नासा यूफओ पर रिसर्च के लिए नये निदेशक के नाम का ऐलान जल्द करेगा। नासा की टीम ने एक साल की स्टडी के बाद अपने निष्कर्षों को जारी किया। इस रिपोर्ट पर दुनिया भर की निगाहें थीं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूएफओ की बेहतर स्टडी के लिए नासा को और किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि साल की शुरुआत में इसी टीम ने पृथ्वी के अलावा लाइफ को नकारते हुए कहा था कि उसका कोई फाइनल सबूत नहीं है।

भविष्य में हवाई यातायात मैनेजमेंट के लिए उपयोगी होगी रिपोर्ट

नासा ने यूएफओ पर स्टडी के लिए जून 2022 में टीम का गठन किया था। उनका लक्ष्य इस सिलसिले में डेटा इकट्ठा करने के बेहतर तरीके जानना और उपलब्ध डेटा को क्रमबद्ध करना था। 16 साइंटिस्ट्स की टीम ने एक साल में उपलब्ध डेटा के आधार पर स्टडी की। यह भविष्य में हवाई यातायात मैनेजमेंट के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है।

नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन टीम के मुखिया

नासा की टीम को अज्ञात हवाई घटनाओं को समझने का काम दिया गया था। इस स्टडी में लगभग एक लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आया है। यह स्टडी भविष्य में आकाश में उड़ने वाली अज्ञात वस्तुओं को समझने में मदद करेगी। टीम की अगुवाई नासा के प्रबंधक बिल नेल्सन ने की। 

ये भी पढें-अपनों के ठुकराए 486 बुजुर्गों का सहारा बने कोलकाता के देब कुमार मलिक, डेली खिलाते हैं खाना