अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भारत में असुरक्षित माहौल वाले बयान को लेकर लोगों के निशाने पर हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी नसीरुद्दीन शाह के विवादित बयान की कड़ी निंदा की है। मुंबई में परेल महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे जावड़ेकर ने कहा, 'अगर कोई खुद को सुरक्षित देश में असुरक्षित महसूस करता है तो ये उसकी असुरक्षित मानसिकता का संकेत है। भारत में हर किसी को अपने विचारों को रखने और अपनी कला को व्यक्त करने का मौका मिलता है, इसलिए, इस तरह का आरोप सही नहीं हैं।'

जावड़ेकर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह ने जिस तरह का बयान दिया, उससे पाकिस्तान को मुंह खोलने का मौका मिलता है। इसलिए बयान सोच समझ कर दिए जाने चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को जवाब देते हुए जावड़ेकर ने कहा, 'इस मामले में पाकिस्तान से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है।'

उधर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, ऐसे बयान देकर वो देश को बदनाम करने की कोशिश ना करें। भारत जैसे देश में किसी को डर लगता है, ये कहना उसकी बेईमानी है, क्योंकि अगर किसी को भारत जैसे देश में डर लगता तो ऐसे लोग जहां डर नहीं लगता वहां चले जाएं।

क्या कहा था नसीरुद्दीन शाह का बयान 

नसीरुद्दीन ने कहा था, 'हमने बुलंदशहर हिंसा के दौरान देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज्यादा हो गई है। इन दिनों समाज में चारों तरफ जहर फैल गया है। मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाए कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। मुझे अपने बच्चों के लिए डर लगता है।'