अपने तीखे बयानों के कारण मीडिया में छाए रहने वाले सिद्धू का आखिरी चरण से पहले प्रचार से इस तरह हटना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। सिद्धू ने 28 दिन में कांग्रेस के लिए 80 जनसभाएं की हैं।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अब आखिरी चरण में पार्टी का प्रचार नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू का गला खराब हो गया है। उन्हें जरूरी दवाएं और इंजेक्शन दिया गया है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर लगातार सिद्धू के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि गला ठीक होने तक सिद्धू अब चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। अपने तीखे बयानों के कारण मीडिया में छाए रहने वाले सिद्धू का आखिरी चरण से पहले प्रचार से इस तरह हटना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। वह पीएम मोदी पर सीधा निशाना साधने वाले नेताओं में गिने जाते हैं। सिद्धू ने 28 दिन में कांग्रेस के लिए 80 जनसभाएं की हैं।
सिद्धू के कार्यालय का कहना है कि लगातार भाषण देने के चलते सिद्धू के वोकल कॉर्ड को नुकसान पहुंचा है। डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। ठीक होने के बाद वह चुनाव प्रचार करेंगे। हालांकि 19 मई को होने वाले आखिरी चरण के चुनाव के प्रचार के लिए चार दिन का ही समय शेष बचा है। ऐसे में सिद्धू का आगे प्रचार कर पाना मुश्किल माना जा रहा है। सिद्धू को फिलहाल स्टेरायड मेडिसन दी जा रही हैं। पार्टी उम्मीद कर रही है कि वह अंतिम दो दिन में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकेंगे।
हाल के दिनों में सिद्धू ने ऐसे कई बयान दिए हैं जिन पर विवाद हो चुका है। पिछले दिनों इंदौर में एक चुनावी जनसभा में सिद्धू ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना काम करने वाली दुल्हन से कर दी थी। सिद्धू ने कहा था, 'मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को यह पता चले कि वह काम कर रही है। मोदी सरकार में बस ऐसा ही हुआ है।'
साथ ही भाजपा को 'काले अंग्रेज' बताकर सत्ता से बाहर करने की भी अपील की थी। सिद्धू ने कहा था, ‘ये कांग्रेस महात्मा गांधी की पार्टी है। मौलाना आजाद की पार्टी है। कांग्रेस देश को गोरों से आजादी दिलाने वाली पार्टी है.... और तुम इंदौर वालो, अब देश को इन काले अंग्रेजों और चौकीदारों से आजादी दिलाओगे।’
Last Updated May 13, 2019, 5:08 PM IST