)
नक्सली मंसूबे पर नकेल, सुरक्षाबलों ने नष्ट की आईईडी (वीडियो)
छत्तीसगढ़ दोरनापाल इलाके में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गई आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने दोरनापाल इलाके के जगरगुंडा मार्ग पर आईडी लगाया था
छत्तीसगढ़ दोरनापाल इलाके में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गई आईईडी सुरक्षाबलों ने बरामद कर लिया है। नक्सलियों ने दोरनापाल इलाके के जगरगुंडा मार्ग पर आईडी लगाया था लेकिन इसका पहले ही पता जवानों को लग गया। इसके बाद जवानों ने इस आईईडी को विस्फोट कर उसे नष्ट कर दिया। माय नेशन के पास इस आईईडी को विस्फोट कर नष्ट करने का वीडियो है जिसे देखकर लगता है अगर यह बरामद नहीं होता तो जवानों को कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ता।