मुंबई। महाराष्ट्र में तीन दिन बाद होने वाले मतदान से पहले भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एनसीपी अपने एक सहयोगी के फ्लैट में मिला। जबकि विधायक को जेल में होना चाहिए था। यहां पर विधायक और उसके सहयोगी से 53 लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस भी हैरान है। क्योंकि विधायक को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए था। लिहाजा इसमें किसी बड़ी साजिश की आशंका है। माना जा रहा है कि इसमें पुलिस के साथ ही जेल प्रशासन मिला हुआ है।

जानकारी के मुताबिक राज्य में ठाणे में एनसीपी विधायक रमेश कदम अपने सहयोगी के फ्लैट में मिले। जबकि वह एक मामले में जेल में बंद हैं। इस फ्लैट में पुलिस ने 53 लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है। माना जा रहा है कि कदम को जेल से पुलिस वाले अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन पुलिस उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय दोस्त के फ्लैट में ले गई। इसके बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा जहां रमेश कदम को 53 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने फ्लैट के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ये पैसा फ्लैट में रखा गया था। महाराष्ट्र में आज विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो जाएगा और 21 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। रमेश कदम ने जेल में बेचैनी की शिकायत की थी। जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा था।

इसके बाद उन्हें अस्पताल से ठाणे सेन्ट्रल जेल लाया जा रहा था। इसके बाद रमेश कदम के कहने पर पुलिसकर्मियों ने नियमों को तांक में रखते हुए उन्हें उनके दोस्त के फ्लैट में ले गए। इसके बाद किसी ने पुलिस और चुनाव आयोग की टीम को खबर दी कि कदम को अस्पताल से उनके दोस्त के फ्लैट में ले जाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने वहां पर दबिश दी और कदम को गिरफ्तार किया। इसके बाद कदम को ठाणे केन्द्रीय कारागार भेज दिया गया।