नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमिलनाडु में राजग की एक महारैली को संबोधित करेंगे। राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए अन्नामुद्रक और पीएमके के साथ चुनावी समझौता हुआ है। पीएम मोदी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। अन्नामुद्रक के भाजपा की अगुवाई वाले राजग में शामिल होने के बाद राज्य में पीएम की ये बड़ी रैली है।

राज्य में भाजपा का सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन हुआ है और इस गठबंधन में पीएमके भी उसका सहयोगी है। आज तमिलनाडू के चेन्नई में राजग की बड़ी रैली हो रही है। जिसमें पीएम मोदी हिस्सा लेंगे और और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में पीएम मोदी और गठबंधन के अन्य साथी मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी आम चुनाव से पहले राज्य में गठबंधन के चुनाव अभियान का बिगुल फूंकेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज तेलंगाना के निजामाबाद जाकर आगामी चुनाव के मद्देनजर चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। गौरतलब है कि तेलंगाना में 17 लोकसभा सीटें हैं।

तमिलनाडू में भाजपा और एआइएडीएमके के बीच आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए हुए गठबंधन के बाद आगामी आज बुधवार को चेन्नई में अहम बैठक होगी। इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही चुनावी वादों और रणनीति के लिए फैसला किया जाएगा। राज्य में दोनों दलों के बीच में गठबंधन होने के बाद ये पहली बैठक है। असल में राज्य में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा और पीएमके के साथ अलग-अलग गठबंधन किया है। इस गठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें एआईडीएमके के खाते में आयी हैं। 

जानें कितनी सीटों पर लड़ेगी भाजपा

तमिलनाडू में कुल 39 और पुडुचेरी की एक संसदीय सीट है। इसमें से पांच पर भाजपा और सात पर पीएमके चुनाव लड़ेगी। जबकि बाकी बची हुई सीटों पर एआईडीएमके चुनाव लड़ेगी। वहीं गठबंधन की शर्तों के मुताबिक पीएमके के नेता एस. रामदास को राज्यसभा में भेजा जाएगा। गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनावों में पीएमके भाजपा नेतृत्व वाले सात दलों के गठबंधन में शामिल थी। उसने आठ सीटों पर चुनाव लड़ा था और धर्मपुरी सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं जल्द ही राज्य की 21 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में दोनों पार्टियां एआईडीएमके को समर्थन देंगी। राज्य में द्रमुक और काग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है।