वाराणसी लोकसभा सीट से फिर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी में नामांकन के दौरान एनडीए के घटक दलों की ताकत भी दिखेगी। पीएम मोदी के नामांकन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी के प्रमुख रामविलास पासवान के साथ ही अकाली दल के नेता एक साथ मंच पर दिखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे। इससे पहले वह 25 अप्रैल को बड़े रोड शो करेंगे। जिसमें करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। बीजेपी ने इसे मेगा शो बनाने की पूरी तैयारी की है। इस रोड शो में भारत के विभिन्न राज्यों के परिधान पहने लोग शामिल होंगे। ताकि इसके जरिए देश की एकता को प्रदर्शित किया जा सके।

इस रोड शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के लिए सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया गया है। वह इसका लाइव प्रसारण देश के साथ ही विदेशों में भी करेगी। पीएम की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने वहां पिछले एक हफ्ते से डेरा डाला हुआ है। फिलहाल पीएम का रोड शो दो किलोमीटर लंबा होगा। इस नामांकन के जरिए बीजेपी एनडीए की एकता को दिखाना चाहती है। पिछले दिनों जब गांधीनगर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपना नामांकन किया था, उस वक्त एनडीए के घटक दल मौजूद थे।

जबकि वायनाड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रायबरेली में सोनिया गांधी के नामांकन के दौरान उनके सहयोगी दल नदारद थे। फिलहाल एनडीए के सभी घटक दलों को इसमें शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। ये कहा जा रहा है कि नामांकन के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे और वह पीएम मोदी के लिए वाराणसी में वोट मांगेगे। हालांकि इससे पहले पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ कई बार रैलियों में मंच साझा कर चुके हैं।