नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है। राज्य में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 2244 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 99444 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 3067 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में संक्रमितों की संख्या 6,74 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं  देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19200 हो गई है। वहीं राजधानी दिल्ली का संक्रमण के मामले में बुरा हाल है। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है जबकि राज्य में अब तक 3067 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 63 लोगों की मौत हुई है।

वहीं नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना 99,444 हो गए हैं वहीं अब तक 3067 की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं राहत की बात ये है कि राज्य में पिछले  24 घंटे में 3083 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं और इसके बाद राज्य में ठीक होने वाले का आंकड़ा बढ़कर 71,339 तक पहुंच गया है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण का असर कम कलने के लिए नीति आयोग ने मौजूदा रणनीति में बदलाव करने के लिए नए योजना तैयार की है। आयोग का कहना है कि दिल्ली के सभी घरों का डोर टू डोर सर्वे करना अच्छा विकल्प नहीं है। इसके लिए नई रणनीति पर काम करना होगा।

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 20 हजार के करीब

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,850 नए मामले सामने दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान 613 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं देश में कोरोना के नए मामले दर्ज होने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 6,73,165 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19268 हो गई है। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,09,083 पर पहुंच गई है।