कोटा । एजुकेशन फैक्ट्री के नाम से मशहूर कोटा में देशभर से लाखों छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं।पिछले काफी समय से यहां छात्रों के आत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक बार फिर से कोटा में नीटकी  एक छात्रा के आत्महत्या कर लिया है। कोटा में पिछले दो हफ़्तों  में यह दूसरी जबकि दो महीने में आठवीं आत्महत्या है। इसके साथ ही इस साल अब तक 26 छात्र अपनी जान ले चुके हैं।

पिता ने लगाया कोचिंग संचालक पर आरोप 

यूपी के मऊ की प्रियम  सिंह  ने ज़हर खा कर  जान दे दिया  उसके पिता ने कोचिंग संचालक के खिलाफ बेटी को सुसाइड के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।  प्रियम सिंह विज्ञान नगर इलाके में एलन  कोचिंग में डेढ़ साल से पढ़ रही थी। मंगलवार को जहर खा लिया और उसके बाद अपनी एक सहेली को मैसेज किया। सहेली तुरंत वहां पहुंची और अन्य लोगों की मदद से प्रियम सिंह को अस्पताल लेकर गई। वहां जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। इस बीच प्रियम ने अपने पिता को भी कुछ मैसेज किए। पुलिस ने कहा कि प्रियम सिंह के पिता ने कोचिंग संचालक पर आरोप लगाए हैं। उन्होनें कहा कि बेटी पढ़ने में अच्छी थी इसीलिए उसे नीट की तैयारी करने के लिए कोटा भेजा था। लेकिन उसके किसी टेस्ट में  कुछ नंबर कम आए तो कोचिंग संचालक उस पर दबाव बनाने लगे और उससे कहा कि कम नंबर वाले बच्चे हमें नहीं चाहिए, ज्यादा नंबर लाओ या फिर कोचिंग से बाहर जाओं। पिता का आरोप है कि कोचिंग संचालक दबाव बना रहे थे इस कारण बेटी ने सुसाइड कर लिया। इस साल कोटा में सुसाइड के केस बहुत तेजी से बढ़े हैं। सुसाइड रोकने के हर प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

व्हाट्सएप चैट की  पुलिस कर रही है जांच

इस मामले में छात्रा का व्हाट्सएप चैट भी सामने आया है। चैट के अनुसार छात्रा प्रियम   ने अपने दोस्त को मरने से पहले मैसेज किया था, जिसमें लिखा था कि उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी। इस चैट में प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है।