नई दिल्ली।  बिहार में इस साल के आखिर तक होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और जनता दल यूनाइटेड के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है। अभी तक इस बातचीत में रामविवास पासवान की  लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी को शामिल नहीं किया गया है। लेकिन वहीं जद यू ने राज्य की 122 सीटों पर दावा ठोका है।

जानकारी के मुताबिक बिहार में एनडीए के घटक दलों के बीच विधानसभा चुनाव के लिए सीटों पर बंटवारे को लेकर बातचीत शुरू हो गई है।  दोनों दलों की तरफ से अपने रणनीतिकार के जरिए बातचीत हो रही है। जिसमें भाजपा की तरफ से बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और जदयू की तऱफ से लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह बातचीत कर रहे हैं। सीटों के बंटवारे के लिए बातचीत भूपेंद्र यादव के पटना स्थित घर पर हो रही है।

फिलहाल सीटों के बंटवारे पर हो रही बातचीत में एलजेपी को शामिल नहीं किया गया है। बताया जा रहा कि राज्य की243 में से 122 सीटों पर जदयू ने दावा किया है।  हालांकि भाजपा उसने इतनी  सीटें देने को तैयार नहीं है। क्योंकि लोकसभा में भी भाजपा ने जदयू को ज्यादा सीटें दी थी। हालांकि अभी तक गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर  बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और जेडीयू नेता आर सी पी सिंह ने ही बातचीत की थी और इसके बाद भाजपा के तत्कालीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के पटना आने  और नीतीश कुमार से मिलने के बाद सीटों का बंटवारा हुआ था।


लोकसभा चुनाव का फार्मूला हो सकता है लागू

बिहार में भाजपा और जदयू और अन्य सहयोगी दलों के बीच लोकसभा चुनाव में हुए सीटों के बंटवारे के फार्मूले के तहत ही सीटों का बंटवारा हो सकता है। राज्य में  लोकसभा की 40 सीटों में से 17-17 भाजपा और जदयू के खाते में गई थी जबकि 6 सीटें एलजेपी को मिली थी वहीं कुछ दिनों पहले चिराग पासवान ने दावा किया था कि उनकी पार्टी राज्य में 243 सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और 43 सीट पर उन्होंने दावा किया था।