नेपाल के पर्यटन मंत्री का हेलीकॉप्टर राजधानी काठमांडू से 400किमी दूर टेराथम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नेपाल पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू टीम हेलिकॉप्टर के मलबे की तलाश कर रही है। लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। 

इस दुर्घटना में वहां के पर्यटन मंत्री रबीन्द्र अधिकारी की मौत हो गई। एजेन्सी की खबरों के मुताबिक इस हादसे में उनके अलावा 5 और लोगों की मौत हुई है। 

दुर्घटना नेपाल के टेराथम जिले में हुई जो कि पूर्वी नेपाल में आता है। नेपाल पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि रबीन्द्र अधिकारी के हेलिकॉप्टर का संपर्क उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही राजधानी काठमांडू के एयरपोर्ट टावर से  टूट गया था। 

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर एयर डायन्सिटी कंपनी का है। नेपाली मीडिया के मुताबिक पर्यटन मंत्री पाथीभरा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। जिसके बाद उन्हें पंचथार इलाके का दौरा करना था, जहां पर वह चुहान दंडा में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने वाले थे। इस दुखद हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री ने आपातकालीन बैठक बुलाई है।