सीवान के पूर्व सांसद और माफिया मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे यूसुफ की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी है। इस हत्याकांड के बाद बिहार में माफिया गुटों के बीच गैंगवार की आशंका बढ़ गयी है। शहाबुद्दीन तेजाब हत्याकांड मामले में तिहाड़ जेल में बंद चल रहे हैं।

बाहुबली पूर्व सांसद यूसुफ की हत्‍या के बाद सीवान जिले में तनाव फैल गया है और इस हत्या के बाद नाराज लोगों ने विरोध में हंगामा किया। जिले में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिए गए हैं ताकि कोई अनहोनी न हो। यूसुफ की हत्या की खबर के बाद पूर्व सांसद के ज्यादातर समर्थक अस्‍पताल पहुंच गए और हंगामा करने लगे। जहां डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बाहुबली शहाबुउद्दीन के भतीजे यूसुफ के सीने में करीब से गोली मारी गयी है। फिलहाल यूसुफ की हत्या का कारण मालूम नहीं हो सका है और पुलिस अपराधियों के लिए छापेमारी कर रही है। इस हत्याकांड के पुलिस राज्य और जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी है। पुलिस अफसरों का मानना है कि इस हत्याकांड के पीछे ठेकेदारी और राजनैतिक रंजिश हो सकती है। ये घटना सीवान जिले के टाउन थाना क्षेत्र के दखिन टोला इलाके की है।

फिलहाल पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन चर्चित तेजाब हत्याकांड के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद चल रहे हैं। उनको लोअर कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं इस हत्याकांड के बाद राजनैतिक दलों ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।