पटना। राष्ट्रीय जनता  दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में अब ड्रामा शुरू हो गया है। लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बहू ऐश्वर्या राय द्वारा सास-बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज  कराने के बबाद अब लालू यादव के समधी और राजद विधायक चंद्रिका राय ने लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

चंद्रिका राय राजद के विधायक हैं और ऐश्‍वर्या राय के पिता हैं। हालांकि तीन दिन पहले ही पटना की कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को ऐश्वर्या राय को भरणपोषण का खर्चा देने का आदेश दिया था। जिसके बाद लालू परिवार और ऐश्वर्या के परिवार के बीच जंग शुरू हो गई थी। कोर्ट के फैसले एक दिन  पहले ही राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या को उसके सामान के साथ ही मायके भेज दिया था और जिसे ऐश्‍वर्या के पिता चंद्रिका राय ने लेने से इनकार कर दिया।

इसके बाद ऐश्‍वर्या के पिता चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुरुवार को ही पुलिस अफसर राबड़ी के घर गए थे। गुरुवार को राबड़ी देवी ने ऐश्वर्या के सामान को सड़क में फेंक दिया था और जो शुक्रवार को भी सड़क पर पड़े रहे। क्योंकि ऐश्वर्या और चंद्रिका राय ने इस सामान को लेने से मना कर दिया था। फिलहाल माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये मामला राजनैतिक तौर से तूल पकड़ेगा और इससे सीधे तौर पर लालू परिवार को नुकसान पहुंचेगे।

क्योंकि चंद्रिका राय ने इसे लालू परिवार का जंगल राज करार देते हुए कहा कि वह लालू परिवार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और अपनी बेटी को न्याय दिलाएंगे। हालांकि पिछले दिनों ही बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी ऐश्वर्या के मामले में लालू परिवार पर तंज कसा था। उधर लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने कहा कि चंद्रिका राय की राजनीतिक जमीन खिसक गई है और वह अपनी बेटी के जरिए सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। 

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्‍वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है और पटना फैमिली कोर्ट ने 24 दिसंबर को ऐश्‍वर्या के पक्ष में फैसला सुनाते हुए तेज प्रताप को अंतरिम गुजारा राशि देने का आदेश दिया है। जिसके बाद ये मामला और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। हालांकि ऐश्‍वर्या सास राबड़ी देवी, पति तेज प्रताप यादव तथा ननद मीसा भारती के खिलाफ पहले ही प्रताड़ना का मामला पुलिस में दर्ज करा चुकी है।