महज 19 दिनों में पांच स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की नई उडऩ परी हिमा दास का नाम आजकल सकी जुबां पर है। हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। आम आदमी ही नहीं बल्कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने हिमा दास को इस सफलता के लिए बधाई दी है। 

चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में शानिवार को ही हिमा ने पांचवां स्वर्ण पदक जीता है। इसके पहले वह चार स्वर्ण पदक जीत चुकी है। हिमा के दौड़ विडियो देशभर में शेयर किए जा रहे हैं। हिमा को बधाई देने वालों का तांता लगा है। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर पर हिमा को बधाई देते हुए लिखा है कि, 'तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई। आप अद्भुत हैं। यही प्रदर्शन दोहराती रहें।'

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिमा को बधाई देते हुए लिखा है कि, 'भारत को हिमा दास की पिछले कुछ दिनों की उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। हर कोई इस बात से बहुत खुश है कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में पांच पदक जीते। उनको बधाई और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं'

वहीं पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा है कि, 'जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ रहे हैं। जीत के प्रति आपकी भूख और दृढ़ता, युवाओं के लिए प्रेरणा है। पांच पदक के लिए आपको बधाई। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'

सदी के महानायक फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'बधाई, बधाई, बधाई.. जय हिंद। गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया।' गौरतलब है कि इस महीने हिमा ने कुल पांचवां स्वर्ण पदक जीते हैं। जिसको लेकर पूरे देश में हिमा चर्चा का विषय बनी है। सोशल मीडिया के जरिए हर कोई हिमा की सफलता के लिए बधाई दे रहा है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहा है।