पूर्वांचल के सबसे बड़े त्योहार छठ पर्व के मौके पर भारतीय रेल में भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। लेकिन इस बार रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई ट्रेनों का ऐलान किया है। 

ईस्ट सेंट्रल रेलवे और नॉर्थन रेलवे द्वारा जारी की हुई जानकारी के मुताबिक गया, भागलपुर, जयनगर, पटना, दरभंगा, बरौनी, मुजफ्फरपुर से दिल्ली के बीच कई विशेष ट्रेनें चलेंगी। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने इन्हें पूजा स्पेशल ट्रेन नाम दिया है। 
यह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली-मुंबई व देश के अन्य हिस्सों से बिहार पहुंचेंगी। इन ट्रेनों को त्योहारों के अवसर पर ही विशेष रुप से शुरु किया गया है। 

Scroll to load tweet…

 उत्तर रेलवे ने भी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। इन ट्रेनों का परिचालन पिछले महीने ही शुरू हो चुका है। इनमें से कई ट्रेनें इस महीने के आख‍िर तक चलेंगी। 

Scroll to load tweet…