नई दिल्ली- समाचार एजेन्सी आईएएनएस की एक गलती से बड़ा विवाद हो गया है। एजेन्सी द्वारा भेजे गए एक समाचार में प्रधानमंत्री का नाम लिखते समय उसके साथ एक बेहद आपत्तिजनक शब्द का लिखा गया है। जिसे उत्तर भारतीय क्षेत्रों में आम तौर पर गाली के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। 

यह समाचार प्रधानमंत्री अन्नदाता संरक्षण अभियान(पीएम-आशा) से संबंधित था। जिसे केन्द्रीय कैबिनेट ने बुधवार को पास किया, अपनी विवादास्पद शब्दावली के साथ बिना जांच या सुधार के कई जगह भेज दिया गया। 

जब इस बात की खबर एजेन्सी को लगी तो उसने यह विवादास्पद कॉपी हटा ली, लेकिन माय नेशन के पास इसकी एक कॉपी सुरक्षित है। 

आईएएनएस के सूत्रों ने माय नेशन को जानकारी दी, कि इस बारे में कुछ कर्मचारियों को दंडित किया गया है, जल्दी ही इस बारे में विस्तार से जांच की जाएगी। जब इस विवादास्पद आर्टिकल के लेखक के बारे में पूछा गया, तो जवाब मिला, जब यह आर्टिकल लिखा जा रहा था उस समय शिफ्ट में कई लोग मौजूद थे।  

हम इस खबर के साथ वह विवादास्पद आलेख की प्रति भी दिखा रहे हैं, यह अंग्रेजी में है, जिसमें लिखा है, “The new scheme, “Pradhan Mantri Annadata Aay Sanrakshan Abhiyan” (PM-AASHA), was approved at a cabinet meeting chaired by Prime Minister Narendra ******** Modi.”

किसी भी सभ्य समाज में आम तौर पर इस तरह के शब्दों को इस्तेमाल नहीं किया जाता। वैसे तो विपक्षी नेता प्रधानमंत्री को लेकर कई बार अपमानजनक टिप्पणियां कर चुके हैं, लेकिन एक निष्पक्ष मानी जाने वाली समाचार एजेन्सी द्वारा की गई ऐसी हरकत सचमुच आश्चर्य मे डालने वाली है।