)
जब अमेरिका में गरबा रोकने आए पुलिस वाले खुद लगे थिरकने
गरबे का रंग क्या खूब चढ़ता है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रहे गरबे को रुकवाने आए पुलिस वाले खुद गरबे में शामिल हो थिरकने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गरबे का रंग क्या खूब चढ़ता है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रहे गरबे को रुकवाने आए पुलिस वाले खुद गरबे में शामिल हो थिरकने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उद्योगपति अनंद महिंद्रा ने भी यह वीडियो शेयर किया है। अपने ट्वीट में गरबे की मस्ती और धुन का बखान करते हुए उन्होंने लिखा है कि "पिछले कुछ दिनों में मैंने काफी गरबा के वीडियो शेयर किए हैं और मुझे अब यह डर है कि मेरा नाम कहीं आनंद गरबिंद्रा न कर दिया जाए।"
Read More