नई दिल्ली। पाकिस्तान अपने ही बुने हुए जाल में फंस गया है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की ताजा रिपोर्ट आने के बाद बौखला गया है। जिसके तहत यूएन ने कहा कि पाकिस्तान के हजारों आतंकी अफगानिस्तान में मौजूद है। इससे पाकिस्तान दुनिया के सामने बेनकाब हुआ है और इमरान खान के दावों की पोल खुल गई है।  हालांकि सच्चाई ये भी है कि पाकिस्तान पहले ही मान चुका है कि पाकिस्तान में हजारों मौजूद हैं।


यूएन ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हजारों आतंकीं मौजूद हैं। जबकि पाकिस्तान कह रहा है कि अफगानिस्तान में पाकिस्तान के आतंकी नहीं है।  हालांकि पाकिस्तान रिपोर्ट का खंडन कर रहा है। जबकि पछले साल ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अमेरिकी यात्रा के दौरान इस  बात को स्वीकार कर चुके हैं कि देश में 40 हजार से ज्यादा आतंकवादियों ने ट्रेनिंग ली है और जो अफगानिस्तान में तैनात हैं।

हालांकि इमरान खान के इस बयान के बाद इमरान खान की किरकिरी हुई और पाकिस्तानी सेना इस बयान के बाद नाराजगी भी जताई थी। हालांकि यूएन में इस तरह  की  पहले भी रिपोर्ट आ चुकी है कि पाकिस्तान में आतंकी मौजूद हैं। अफगानिस्तान की सरकार भी मानती है कि  पाकिस्तान अफगानिस्तान के आतंकियों को मदद पहुंचाया है और पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इन आतंकियों के वहां की शांति खत्म करने के तैयार कर दी है।

उधर यूएन की रिपोर्ट पर भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। भारत ने कहा कि यूएन की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है। भारत ने कहा कि पाकिस्तान  को इस रिपोर्ट पर बौखलाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि पाकिस्तान के पीएम ने पहले ही स्वीकारा था कि पाकिस्तान ने 30000 से 40000 आतंकी मौजूद हैं। वहीं दुनिया जान चुकी है कि पाकिस्तान की दुनिया में आतंकियो का बड़ा पनाहगाह है।