फिलहाल भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन पाकिस्तान में हिंदू त्योहार सीमित इलाकों में ही मना पाते हैं। क्योंकि अल्पसंख्यक होने के कारण हिंदूओं को ज्यादा अधिकार नहीं हैं। पिछले दिनों ही पाकिस्तान में बहुसंख्यक मुस्लिमों के एक वर्ग ने हिंदूओं को निशाना बनाया था।
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नियाजी ने पाकिस्तान में रह रहे हिंदूओं को दिवाली की बधाई दी है। हालांकि पाकिस्तान में हिंदूओं पर पिछले एक साल में बढ़ रहे अत्याचार और धर्मांतरण सबके सामने है। हालांकि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भारतीय हिंदूओं को दिवाली की शुभकामनाएं नहीं दी हैं।
फिलहाल भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है। लेकिन पाकिस्तान में हिंदू त्योहार सीमित इलाकों में ही मना पाते हैं। क्योंकि अल्पसंख्यक होने के कारण हिंदूओं को ज्यादा अधिकार नहीं हैं। पिछले दिनों ही पाकिस्तान में बहुसंख्यक मुस्लिमों के एक वर्ग ने हिंदूओं को निशाना बनाया था। जिसके बाद डरे सहमे हिंदूओं ने पाकिस्तान सरकार से गुहार लगाई थी। फिलहाल इमरान खान ने सभी हिंदूओं को बधाई है। वहीं पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने भी दिवाली के लिए हिंदू अल्पसंख्यकों को दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने टवीट के जरिए 'हैप्पी दिवाली, रोशनी का पर्व का संदेश दिया है।
फिलहाल पाकिस्तान में अस्सी लाख हिंदू अल्पसंख्यक रहते हैं। हालांकि उन्हें पाकिस्तान में दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है। दिवाली का त्योहार खासतौर से सिंध और पंजाब प्रांत में मनाया जाता है। जहां हिंदू अल्पसंख्यक ज्यादा संख्या में रहते हैं। फिलहाल पीएम इमरान खान ने एक सामान्य संदेश में दिवाली की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "हमारे सभी हिंदू देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं।
फिलहाल पाकिस्तान में अत्याचार झेल रहे हिंदू समुदाय के लोगों ने अपने घरों, मंदिरों और कामकाज की जगहों को रोशनी से सजाया हुआ है। कराची में स्थित श्रीपंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष प्रार्थनाओं के साथ हिंदू समुदाय ने दिवाली पर्व की शुरुआत की। पाकिस्तान में हिंदू आबादी कुल आबादी का चार फीसदी हिस्सा हैं। पाकिस्तान में हिंदूओं के साथ ही सिख समुदाय के लोग दिवाली और होली मनाते हैं।
Last Updated Oct 27, 2019, 10:26 PM IST