- किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब ‘प्रहार चार’अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को मिली कामयाबी।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस दल ने मुठभेड़ में नौ नक्सलियों को मार गिराया है। इसमें डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान भी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ को स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और डीआरजी ने मिलकर अंजाम दिया।
Chhattisgarh: Bodies of 9 Naxals recovered today following an encounter with security forces near Bijapur. 2 security personnel also lost their lives. A huge cache of weapons has been recovered. More details awaited. pic.twitter.com/0LtpsAo39M
— ANI (@ANI) November 26, 2018
राज्य में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने सोमवार को यहां बताया कि सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलंगाना सीमा के करीब पुलिस दल ने नक्सल विरोधी अभियान ‘प्रहार चार’ के दौरान नौ नक्सलियों को मार गिराया। अवस्थी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा के करीब नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद रविवार शाम को सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को रवाना किया गया था। इस अभियान को ‘प्रहार चार’ का नाम दिया गया है।
उन्होंने बताया कि दल जब किस्टाराम थाना क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। अवस्थी ने बताया कि अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है तथा क्षेत्र में अब भी नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी हैं।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के शांतिपूर्ण निपटने से नक्सली बौखलाए हुए हैं।
Last Updated Nov 26, 2018, 5:49 PM IST