सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक को अरब रुपये का चूना लगाने वाला नीरव मोदी के पास न केवल भारत का पासपोर्ट है। बल्कि तीन-तीन देशों के पासपोर्ट हैं मोदी के पास। फिलहाल लंदन पुलिस इस बात की जांच रही है कि उसके पास ये पासपोर्ट कहां से आए। नीरव मोदी के पास ब्रिटेन का पासपोर्ट होने के साथ ही वहां के निवास के तीन से ज्यादा कार्ड हैं।


आर्थिक भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने पीएनबी के साथ ही बल्कि कई अन्य देशों के साथ भी जालसाजी की है। मोदी के भारतीय पासपोर्ट होने के साथ ही अन्य तीन देशों के पासपोर्ट हैं। बुधवार को उसे गिरफ्तारी के बाद जब उसे शहर के वेस्टमस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, तब उसके पास तीन पासपोर्ट होने का पता चला। पीएनबी घोटाले के बाद भारतीय एजेंसियों ने 48 वर्षीय हीरा कारोबारी का पासपोर्ट को रद्द कर दिया था। उसके पास जो पासपोर्ट हैं, उसमें एक अब मेट्रोपोलिटन पुलिस के पास है, दूसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के गृह विभाग के पास पड़ा है।

नीरव मोदी के वकील ने अदालत को ये भी बताया कि उसके पास पासपोर्ट के अलावा कई निवास कार्ड भी हैं। इसके साथ ही आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी के पास संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर तथा हांगकांग के भी पासपोर्ट हैं। गौरतलब है कि नीरव मोदी को बुधवार को लंदन पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

क्योंकि अदालत ने उसे जमानत नहीं दी। जिसके कारण उसे जेल जाना पड़ा था। नीरव मोदी कुछ दिन पहले ही लंदन में दिखा था और उससे मीडिया हाउस के पत्रकार ने कई सवाल भी पूछे नहीं उसने हर बार नो कमेंट्स कह कर जवाब दिया। मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा है और वहां पर फिर उसने हीरा का कारोबार शुरू कर दिया है।