कोर्ट ने पीएनबी घोटाले में मुख्य आरोपी नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया हुआ है। जानकारी के मुताबिक प्रिवेनशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंगएक्ट के तहत ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अमेरिका में नीरव मोदी की 216 करोड़ की संपत्ति जबत की गई है।

 

 

278 करोड़ रुपये के कुल बैलेंस वाले पांच ओवरसीज बैंक अकाउंट भी ईडी ने अटैच किए है। 

जानकारी के मुताबिक दक्षिण मुंबई में मौजूद उनके फ्लैट को ईडी ने जब्त कर लिया है जिसकी कीमत 19.5 रुपये बतायी जा रही है.

 ईडी को नीरव मोदी पर घोटाले के पैसे से संपत्ति खरीदने का शक है। ऐसे में खबर है कि ईडी ने सिंगापुर, लंदन सहित 5 देशों में नीरव की संपत्ति जब्त की है।

11 अगस्त को नीरव सहित उसके भाई निशाल और बहन पूर्वी को समन जारी करते हुए कोर्ट ने  25 सितंबर तक उन्हें पेश होने को कहा था। कोर्ट ने कहा था कि अगर यह तीनों लोग पेश नहीं होते हैं तो फिर इनको भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा