पंजाब नेशनल बैंक से हजारो करोड़ का लोन घोटाला करके फरार हुए हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर भारत सरकार का कहर जारी है। ब्रिटिश अधिकारियों ने जानकारी दी है कि वह इन दिनों ब्रिटेन में डेरा डाले हुए हैं। 

लेकिन दुनिया भर में उसकी संपत्तियां भारतीय एजेन्सियों के निशाने पर हैं। इसी सिलसिले में उसकी थाईलैण्ड की 13.14 करोड़ की संपत्ति सील कर दी गई है। 

पिछले साल नवंबर में भी नीरव मोदी की दुबई में 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क की गई थी। 

उससे एक महीने पहले अक्टूबर में  भी भारतीय जांच एजेंसियों ने नीरव और उसके परिवार के सदस्यों की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली थी। इसमें न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के उसके दो अपार्टमेंट भी शामिल थे।

संपत्तियों की जब्ती के अलावा नीरव मोदी को भारत लाकर सजा दिलाने की कोशिशें भी लगातार जारी हैं। 

पिछले दिनों विदेश राज्यमंत्री वी के सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि ‘अगस्त, 2018 में सरकार ने ब्रिटेन के अधिकारियों को नीरव मोदी को भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के लिए दो अनुरोध भेजे।  एक अनुरोध सीबीआई की ओर से और दूसरा प्रवर्तन निदेशालय की ओर से था।’

नीरव मोदी पर आरोप है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों से मिलीभगत करके बैंक को 13000 करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया।