नई दिल्ली: 30 मई को पीएम मोदी के दोबारा शपथग्रहण से पहले उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची तैयार होने का काम तेजी से चल रहा है। इसी  सिलसिले में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। 

इस मुलाकात के बाद खबर आ रही है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू कोटे से दो मंत्रियों को जगह मिल सकती है। 

नीतीश के साथ शाह की बैठक उनके 11 अकबर रोड स्थित घर पर हुई। दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। इसके बाद इस बैठक के परिणामों की जानकारी देने के लिए अमित शाह प्रधानमंत्री के आवास पर गए। 

उधर अमित शाह के साथ बैठक खत्म करके नीतीश दिल्ली में 6 कामराज लेन स्थित अपने आवास पर चले गए। जहां उनके मिलने मुंगेर से नवनिर्वाचित जेडीयू सांसद ललन सिंह पहुंचे। 
नीतीश कुमार का अपने सांसदों के साथ एक बैठक करने का भी कार्यक्रम है। 

 

बिहार से जेडीयू के 16 सांसद जीते हैं। एनडीए में बीजेपी और शिवसेना के बाद सबसे ज्यादा सांसद जेडीयू के ही हैं। 

खबरों के मुताबिक जेडीयू को मोदी सरकार में एक कैबिनेट और एक राज्यमंत्री का पद मिल सकता है। जेडीयू कोटे के कैबिनेट मंत्री पद के लिए मुंगेर के सांसद ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह तथा राज्य मंत्री के लिए पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा का नाम सबसे आगे चल रहा है।