Bihar Political Latest News: कड़ाके की सर्दी में बिहार की सियासत का तापमान बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गठबंधन से नाता तोड़ते हुए एक बार फिर बीजेपी का दामन थाम लिया। उन्होंने रविवार शाम बजे नवीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली।  नीतीश को राज्यपाल राजेंद्र आर्नलेकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। गौरतलब है,बीते दिन महागंठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफा देने का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने 28 जनवरी को NDA की समर्थन वाली नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। 

नीतीश कुमार के साथ 9 मंत्रियों ने ली शपथ

नीतीश कुमार के साथ अन्य 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जिसमें बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं जेडीयू के विजय चौधरी,विजेंद्र प्रसाद यादव,श्रवण कुमार और बीजेपी के डॉ.प्रेम कुमार के अलावा मांझी के बेटे और हम पार्टी के नेता संतोष मांझी ने मंत्री पद की शपथ ली। इससे इतर निर्दलीय सुमित सिंह को भी नीतीश कैबिनेट में शामिल किया गया है। 

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर निशाना

गठबंधन से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार ने जमकर निशाना साधा है। नीतीश कुमार के काम का क्रेडिट लिये जाने के आरोप पर कहा कि हमने उस सीएम से वो काम कर दिखाया जिसके पास बिहार की जनता को लेकर कोई विजन नहीं है। जो नीतीश कुमार 17साल में नहीं कर पाए वो हमने 17 महीने में कर दिखाया। उन्होंने दावा किया 2024 में JDU खत्म हो जाएगी,ये लोग केवल सत्ता के लालची है। जनता सब देख रही है। हमारा विश्वास है जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। 

ये भी पढें-Bihar Crisis: पुराना है पाला बदलने का इतिहास,जानें कब-कब नीतीश कुमार ने मारी पलटी