घरेलू नौकरानी और उसके कथित पति पति ने ही नोएडा में रह रही सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील की हत्या की थी। उन लोगों ने पहले तो उन्हें नींद की गोलियां खिलाकर बेहोश करने की प्लानिंग की थी। लेकिन वकील के बेहोश नहीं होने पर हाथ से मुंह दबाकर हत्या कर दी।
नोएडा: सुप्रीम कोर्ट की महिला वकील कुलजीत कौर की हत्या कर लूटपाट की घटना को घरेलू नौकरानी और उसके कथित पति ने ही मिलकर अंजाम दिया था। महिला वकील की पुरानी नौकरानी ने इन दोनों को घर में 3 करोड़ रुपए तक की जूलरी होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद दोनों साजिश के तहत ही घर का काम करने के लिए नौकरी मांगने गए थे। महज 2 हजार रुपए में ही दोनों वकील के सर्वेंट क्वॉर्टर में रहकर एक हफ्ते में ही जूलरी लूटकर भागने की साजिश रची हुई थी। इनकी साजिश थी कि नींद की गोलियां खिलाकर सभी सामान लूटकर भाग जाएंगे। मगर घटना वाली 1 जुलाई की रात नींद की काफी गोलियां देने के बाद भी वह बेहोश नहीं हुई थीं इसलिए इन्होंने हाथ-मुंह दबाकर हत्या कर दी थी।
नोएडा पुलिस ने इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, नौकरानी बनकर आई महिला नेपाल भाग चुकी है जिसकी तलाश अभी की जा रही है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि इस घटना की साजिश महिला वकील कुलजीत कौर की पुरानी नौकरानी रीता, इसका पति ललित, नाबालिग बेटी और नौकर बनकर काम करने आए नेपाली युवक धनबहादुर उर्फ संजू शाही, इसकी कथित पत्नी मनीषा और इनके दोस्त कपिल पंडित ने रची थी। इनमें से मनीषा को छोड़कर अन्य सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन्हें गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे चिल्ला फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटी हुई जूलरी व आर्टिफिशियल जूलरी, कार की चाबी, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त कार बरामद हुई है।
पुरानी नौकरानी ने वकील के घर जूलरी देखकर 25 फीसदी हिस्सेदारी पर कराई थी लूट
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना में शामिल नौकर-नौकरानी संजू शाही व मनीषा ने पति-पत्नी बताकर घटना से एक हफ्ते पहले ही काम शुरू किया था। हालांकि, दोनों पति-पत्नी नहीं हैं बल्कि दोस्त हैं। दोनों मूलरूप से नेपाल के रहने वाले हैं और पिछले कई साल से देहव्यापार में लिप्त हैं। इनके साथ ही कपिल पंडित भी शामिल है। ये तीनों दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, हरियाणा व राजस्थान के होटलों में भी ग्राहकों के संपर्क कर कॉलगर्ल भेजते थे। पुलिस ने बताया कि संजू शाही की पहचान नोएडा में महिला वकील कुलजीत कौर के घर डेढ़ साल तक काम करने वाली रीता के पति ललित से भी थी। रीता यहां घर की सफाई और खाना बनाती थी जबकि ललित भी साथ में रहकर माली का काम करता था। इसी दौरान इन्हें घर में करोड़ों की जूलरी होने की जानकारी हुई थी। दोनों ने घटना से 4 महीने पहले ही काम छोड़ दिया था। इसके बाद ललित व रीता ने संजू शाही को बताया था कि महिला वकील का कोई वारिस नहीं है और घर में 2 से 3 करोड़ की जूलरी है। जिसे आसानी से लूटा जा सकता है। लूटने के बाद उन्हें 25 फीसदी रकम देना होगा। इस शर्त पर इन्होंने मिलकर लूट की पूरी साजिश रच डाली।
Last Updated Aug 3, 2019, 10:26 PM IST