कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह ने संसद में बयान दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने। अब बाबरी मस्जिद के पैरोकार ने भी इच्छा जताई है कि पीएम मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री बनें। क्योंकि पीएम कोई धर्म नहीं देखते हैं बल्कि वह देशवासियों का सम्मान करते हैं।

असल में राममंदिर बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्षकर इकबाल अंसारी ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश का पीएम मोदी की तरह ही होना चाहिए। जो न तो हिंदू देखता है और न ही मुसलमान और न ही जाति को देखते हैं, वह देशवासियों का सम्मान करते हैं। अंसारी ने कहा कि मोदी देश के सभी लोगों का सम्मान करते हैं और देश में ऐसा ही पीएम होना चाहिए। असल में अंसारी का ये बयान प्रयागराज में पीएम मोदी द्वारा सफाईकर्मियों के पैर धोने के बाद आया है।

इससे पहले भी अंसारी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं। उनके इस तारीफ के भी अपने राजनैतिक मतलब हैं और मुस्लिमों की राजनीति करने वाले राजनैतिक दलों के लिए भी संदेश है। अंसारी वर्तमान मे अयोध्या में रहते हैं और राममंदिर बाबरी मस्जिद में मुस्लिमों के पक्षकार हैं। अंसारी ने कहा कि मुस्लिम समाज की तरफ से वो पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं और यही कामना करते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बने। उधर अयोध्या में भी संत समाज ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सफाई कर्मियों के पैर धोने के कार्य की प्रसंशा की है।

रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा है कि प्रधानमंत्री का यह कार्य महानता से युक्त गौरवशाली है। इससे पहले भी मुलायम सिंह यादव कह चुके हैं कि उनकी कामना है कि नरेन्द्र मोदी फिर से पीएम बने। लेकिन उनके इस बयान के बाद देश की राजनीति गर्मा गयी थी। क्योंकि मुलायम सिंह कभी मोदी के प्रबल विरोधी माने जाते थे।