नई दिल्ली। कश्मीर के मुद्दे पर चौतरफा घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब तांत्रिक बुशरा बीवी की शरण में जाएंगे। बुशरा बीवी इमरान खान की तीसरी पत्नी है। जिससे इमरान खान ने पिछले साल शादी की थी। बुशरा बीवी पाकिस्तान आध्यात्मिक और तांत्रिक गुरू मानी जाती है। बुशरा ने ही इमरान खान से कहा था कि वह देश के पीएम बनेंगे।

फिलहाल भारत सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इमरान खान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी विपक्षी दलों से घिर गए हैं। विपक्षी दल उन्हें निशाना बना रहे हैं और देश की स्थिति खराब है। पाकिस्तान के आर्थिक हालत दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं वहीं कश्मीर के मुद्दे पर किसी भी मुस्लिम देश ने पाकिस्तान का साथ नहीं दिया। जिसके बाद अब पाकिस्तान ही मुस्लिम देशों के संगठन पर सवाल उठा रहा है।

जबकि पाकिस्तान स्वयं मुस्लिम देशों का संस्थापक देश है। वहीं इमरान एफएटीएफ की आगामी बैठक को लेकर भी परेशान हैं। क्योंकि एफएटीएफ की सब कमेटी एपीजी ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। जिसके बाद आशंका है कि एफएटीएफ भी अक्टूबर की बैठक में पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट में डाल सकता है। जिसके बाद पाकिस्तान आर्थिक तौर पर और ज्यादा कमजोर हो जाएगा।

लिहाजा अब पाकिस्तान के साथ ही विश्वस्तर पर घिरे इमरान खान बुशरा बीवी की शरण में जा रहे हैं। हालांकि बुशरा इमरान खान को राय देती रहती है। लेकिन जिस मुश्किल समय में इमरान गुजर रहे हैं। उसके लिए इमरान को किसी करिश्में की जरूरत है।

यानी तंत्र मंत्र के जरिए इसका निदान चाहते हैं। लिहाजा वह बुशरा से इसका अध्यात्मिक और तांत्रिक तौर से रास्ता चाहते हैं। लिहाजा अब वह बुशरा से इसके लिए गुहार लगा रहे हैं। क्योंकि इमरान को किसी की मदद नहीं मिल रही है। पाकिस्तान भारत के किसी अन्य हमले की आशंका से भी डरा हुआ हुआ है।

इमरान की तीसरी बीवी हैं बुशरा

बुशरा बीवी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी बीवी हैं। इससे पहले इमरान खान दो शादियां पहले कर चुके थे। इमरान खान ने छह बच्चों की मां बुशरा से शादी के करने के लिए रेहम खान को तलाक दिया। तलाक के बाद रेहम खान ने इमरान खान के ऊपर कई तरह के आरोप लगाए थे। रेहम खान ने यहां तक कह दिया था कि इमरान के कई महिलाओं के साथ नाजायज संबंध हैं और उनके कई बच्चे हैं।

हालांकि बुशरा के संपर्क में आने के बाद उन्होंने इमरान को कुछ काम करने की सलाह दी और बताया कि वह देश के पीएम बनने जा रहे हैं। जिसके बाद इमरान खान पीएम बने थे। बुशरा को पाकिस्तान में अध्यात्मिक गुरू माना जाता है और लोगों का विश्वास है कि बुशरा मिलने के बाद लोगों का बुरा वक्त समाप्त हो जाता है।