भोपाल। प्याज की बढ़ती कीमतों के कारण अब चोर खेतों से प्याज की चोरी करने लगे हैं। हालांकि इससे पहले कोलकाता, और अहमदाबाद की सब्जी की दुकनों से प्याज चोरी के मामले के सामने आ जुके हैं। लेकिन नया मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर के रिचा गांव का है जहां किसान के के खेत से चोरों प्याज की चोरी की है।

इसके लिए किसान ने पुलिस से शिकायत की है। किसान का कहना है कि चोरों ने उसके खेत में लगी प्याज की फसल की चोरी की है। किसान के मुताबिक चोर ने खेत से 30 हजार का प्याज चुराया है। राज्य में आए इस पहले इस तरह के मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। असल में देश भर में इस तरह की खबरें आ रही हैं।

कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की एक दुकान से प्याज की चोरी हुई थी। जिसमें चोरों ने किसी अन्य महंगी सब्जी पर हाथ साफ नहीं किया था। बल्कि प्याज की बोरी को दुकान से उठाया थै। वहीं इसी तरह की घटना गुजरात में भी हुई थी। जहां पर प्याज चोरो ने दुकान से हजारों रुपये का प्याज चोरी कर लिया था। इससे पहले चोरों ने लखनऊ में दुकान से टमाटर की चोरी की थी। जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस स्टेशन में टमाटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

गौरतलब है कि देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। देश के कई राज्यों में प्याज की कीमत 140 रुपये को पार कर चुकी हैं। प्याज की कीमत चिकन की कीमत के करीब पहुंच गया है। लेकिन अभी तक प्याज की कीमत पर सरकार लगाम नहीं लगा सकी है। माना जा रहा है कि अगले साल जनवरी तक ही प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी। क्योंकि महाराष्ट्र  और अन्य राज्यों में प्याज की नई फसल बाजार में आ जाएगी। जिसके बाद जनता को राहत मिलेगी।