रेलवे ने अपने यात्रियों के लिए एक नई और खास स्कीम निकाली है। इस स्कीम के जरिए आपका टिकट वेटिंग में होने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है।

त्योहारों के दिनों में यात्रियों को ट्रेन की टिकट वेटिंग में होने के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इनकी परेशानियों का ध्यान रखते हुए रेलवे ने एक ऐसी सुविधा निकाली है जिससे आपका टिकट वेटिंग में होने के बाद भी कन्फर्म टिकट मिल सकता है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इसके लिए एक योजना शुरू की है।

रेलवे की इस स्कीम का नाम है विकल्प योजना। वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को इस योजना के अंतर्गत वैकल्पिक ट्रेन में कन्फर्म बर्थ मुहैया कराई जाएगी। लेकिन आफको बता दें इस स्कीम के तहत यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि सभी यात्रियों को दूसरी ट्रेन में सीट मिल जाएगी। बल्कि इस स्कीम द्वारा यात्रियों को सीट तब मिलेगी जब दूसरी ट्रेन में सीट उपलब्ध होगी।