ये घटना तिरअप जिले के खोनसा इलाकें में हुई है। जिसमें आतंकियों ने विधायक की हत्या की है। तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं। आरोप है कि नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन ने विधायक और उनके समर्थकों की हत्या की है। इस आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। इस हत्याकांड में विधायक के बेटे की भी मौत हुई है।
अरुणाचल प्रदेश में आज नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एपीपी के विधायक और उसके 10 सहयोगियों की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के मुताबिक विधायक तिरोंग अबो और अन्य 10 लोगों की हत्या एनएससीएन आतंकियों ने तिरअप जिले में की है।
जानकारी के मुताबिक ये घटना तिरअप जिले के खोनसा इलाकें में हुई है। जिसमें आतंकियों ने विधायक की हत्या की है। तिरोंग आबो खोनसा से एनपीपी के विधायक हैं। आरोप है कि नागा आतंकियों के गुट माने जाने वाले एनएससीएन ने विधायक और उनके 10 समर्थकों की हत्या की है। इस आतंकी हमले में विधायक का पीएसओ भी गंभीर तौर पर घायल हुआ है और उसकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक विधायक और उनसे समर्थकों की आज सुबह 11 बजे के करीब हत्या की गयी। इस बीच पुलिस के आला अफसर और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और आतंकियों की धड़पकड़ के लिए सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री और एपीपी के मुखिया कोनार्ड संगमा ने इस हमले की आलोचना की है और पीएम नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री इस हमले के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Last Updated May 21, 2019, 6:28 PM IST