इका रवि नाम के एनआरआई ने अपने अमेरिकी खाते से भगवान वेंकटेश्वर की ई-हुंडी (ऑनलाइन दानपेटी) में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। वहीं श्रीनिवास गुट्टीकोंडा ने खुद मंदिर पहुंचकर 3.5 करोड़ रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट मंदिर के अधिकारियों को सौंपा।
अमेरिका के रहने वाले दो एनआरआई उद्योगपतियों ने शनिवार को तिरुमला के पास स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर को 13.5 करोड़ रुपये का दान दिया है। मंदिर के अधिकारियों ने बताया कि मूल रूप से आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले इन उद्योगपतियों ने अपनी मन्नत पूरी होने पर इतनी बड़ी राशि दान की।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के जन संपर्क अधिकारी टी रवि ने बताया, इका रवि नाम के एनआरआई ने अपने अमेरिकी खाते से भगवान वेंकटेश्वर की ई-हुंडी (ऑनलाइन दानपेटी) में 10 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। वहीं श्रीनिवास गुट्टीकोंडा ने खुद मंदिर पहुंचकर 3.5 करोड़ रुपये का डिमांड ड्रॉफ्ट मंदिर के अधिकारियों को सौंपा। यह दान टीटीडी के चेयरमैन पुट्टा सुधाकर यादव, आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एन अमरनाथ रेड्डी और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में दिया गया। गुट्टीकोंडा ने अनुरोध किया है कि उनके द्वारा दिए गए दान को टीटीडी की ओर से चलाए जा रहे करीब आधा दर्जन जन कल्याण ट्रस्टों के लिए इस्तेमाल किया जाए। इनमें यहां आने वाले श्रद्धालुओं के मुफ्त भोजन, एक अस्पताल और तिरुपति में बच्चों के लिए चलने वाला अनाथालय शामिल है।
Last Updated Jul 14, 2018, 5:44 PM IST