चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों ने राज्य सरकार की नींद हराम कर दी है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है और आज राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार हो गई है। वहीं राज्य में एक ही दिन में रिकार्ड करीब सात हजार मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य ने दो लाख के स्तर को पार कर लिया है।


राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 6988 नए मामले सामने आए है और इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2.06 पार हो गई है। वहीं एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 3409 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में अब तक 1,51,055 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं।  

कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडू दूसरे स्थान पर

फिलहाल राज्य देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में दूसरे स्थान पर है। जबकि देश में पहले स्थान पर महाराष्ट्र है। जहां अब तक 357117 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 13132 लोगों की मौत हुई है। तमिनलनाडू के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के 128389 मामले दर्ज हैं। 

देश में कोरोना संक्रमितों संख्या 13 लाख पार

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब देश में संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद 1336861 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि देश में 456071 मामले सक्रिय हैं और इन मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि देश में 31358 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से जा चुकी है।