राज्य में संक्रमितों की रोजाना औसत 1200 से अधिक है और राज्य में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य की राजधानी कोरोना संक्रमण का बड़ा केन्द्र बनी हुई है। पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं।
पटना। बिहार में कोरोना कहर बरपा रहा है और राज्य में रोजाना 1000 से ऊपर कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। राज्य में एक ही ही दिन में कोरोना संक्रमण के 1820 मामले सामने आए हैं और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33511 हो गई। हालांकि इसमें 1083 मामले 22 जुलाई के शामिल हैं।
राज्य में संक्रमितों की रोजाना औसत 1200 से अधिक है और राज्य में रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं राज्य की राजधानी कोरोना संक्रमण का बड़ा केन्द्र बनी हुई है। पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज हुए हैं। पटना में 265 पॉजिटिव मरीज मिले हैं और वहीं 22 जुलाई को हुई जांच रिपोर्ट 296 नए मामले दर्ज किए घए थे। वहीं राजधानी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 5347 पहुंच गई है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33511 तक पहुंच गई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 23 जुलाई को मुजफ्फरपुर में 88, भागलपुर में 56, ईस्ट चंपारण में 55, गया में 51, जहानाबाद में 33, अरवल में 20, नालंदा में 20 मामले सामने आए हैं। जबकि खगड़िया में 17, सीतामढ़ी में 16, रोहतास में 30, बेगूसराय 13, भोजपुर में चार, दरभंगा में तीन, गोपालगंज में एक, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 2 मामले दर्ज हुए हैं। जबकि मुंगेर में 4, नवादा में 2, पूर्णिया में 6, समस्तीपुर में 1, सारण में 1, शेखपुरा में 4, शिवहर में 7, वैशाली में 2 और वेस्ट चंपारण में 11 मामलों की पहचान हुई है।
Last Updated Jul 24, 2020, 6:32 PM IST