नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 37,776 तक पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात ये है कि देश  में दस हजार से ज्यादा संक्रमित, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था वह ठीक हो गए हैं। वहीं देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,223 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की 26,535 तक पहुंच गई है जबकि 10,017 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और अस्पतालों से डिस्चार्च हो चुके हैं। वहीं देश में शुक्रवार को कोरोनोवायरस पॉजिटिव की संख्या 37,776 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,223  हो गई।

राज्यों में संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र अभी भी अव्वल बना हुआ है और राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,506 तक पहुंच गई है। वहीं राज्य में पिछले 24 घटें के दौरान 1,008 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं शुक्रवार को 26 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है। हालांकि देश में कोरोनावायरस की रिकवरी दर में सुधार हो रहा है और अब ये 25.19 फीसदी हो गया है। जो 14 दिन पहले 13.06 फीसदी थी। देश में हुई कुल 1,227 मौतों में से 485 मौत महाराष्ट्र  में हुई है।  वही गुजरात में गुजरात में 236, मध्य प्रदेश में 145, राजस्थान में 62, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश में 42 और पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।