नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा जारी है। देश में  24 घंटों में लगभग 5,000 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 90,927  तक पहुंच गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ये 53,946  तक पहुंच गई है। वहीं देश में 34,108 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

देश में कोरोना संक्रमण से अभी तक 2,872 लोगों की मौत हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90,927 हो गई।  वहीं पिछले 24 घंटे में देश में 120 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है और 4,987 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ और ये 53,946 तक पहुंच गई है जबकि 34,108 लोग ठीक हुए हैं। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 120 लोगों  की मौत हुई है और इसमें 67 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 19 की गुजरात में, उत्तर प्रदेश में 9, पश्चिम बंगाल में 7,  दिल्ली में 6, मध्य प्रदेश में  4, तमिलनाडु में  3 और हरियाणा में 2 लोगों की मौत हई है वहीं आंध्र प्रदेश, जम्मू और कश्मीर और राजस्थान में एक-एक मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

अभी तक सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। राज्य में 1,135 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि गुजरात में 625, मध्य प्रदेश में 243 , पश्चिम बंगाल में 232 , दिल्ली में 129,  राजस्थान में 126,  उत्तर प्रदेश में 104,  तमिलनाडु में 74 और आंध्र प्रदेश में 49 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जबकि कर्नाटक में 36, तेलंगाना में 34 और पंजाब में 32, हरियाणा 13,जम्मू और कश्मीर में 12 मौतें, बिहार में सात और केरल में चार लोगों की मौत कोरोना से हुई  है। इसके साथ ही झारखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में तीन-तीन लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।