मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और राज्य में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4,841 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,741 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,931 पहुंची गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 192 और मरीजों की मौत हुई है इसके बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 6,931 तक पहुंच गई है। विभाग का कहना है कि 192 मौतों में से 109 संक्रमितों की मौत पिछले 48 घंटे में हुई थी जबकि 83 मौतें पहले हो चुकी हैं। लेकिन इन्हें कोरोना से होने वाली मौतों में सूचीबद्ध नहीं किया गया था। जिसके कारण मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है।

 विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 3,661 मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई और इसके बाद राज्य में  ठीक होने वाले मरीजों संख्या बढ़कर 77,453 पहुंच गई है। जबकि राज्य में 63,342 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 8,48,026 जांच हुई हैं।

वहीं राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 1,365 नए मामले सामने आए हैं और 58 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 70,990 हो गई है वहीं मौतों का आंकड़ा 4,060 तक  पहुंच गया है। राज्य के पुणे शहर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 725 नए मामले आए हैं और 16 मौतें दर्ज की गई है।


राज्य में 28 जून से खुलेंगे सैलून

राज्य सरकार ने राज्य में 28 जून से सैलून खोलने का फैसला किया है। सैलून में शेविंग कराने की इजाजत नहीं होगी। महज बाल काटे जाएंगे और दोनों ही लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन जारी किए हैं और सैलून के लिए नियम तय किये गए है।