देश में लगातार कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। कुछ दिन पहले विशेषज्ञों कहा दिया था कि देश में जून और जुलाई में कोरोना संक्रमण पीक पर होगा। क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी अपने मूल स्थानों की तरफ जा रहे हैं। जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है।
नई दिल्ली। देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5,242 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसके बाद संक्रमितों की संख्या 96,000 तक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि मंगलवार को देश में संक्रमितों की संख्या 1 लाख पार हो जाएगी। वहीं अभी तक देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3 हजार पार हो गई है। रविवार को ही देश में 157 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है।
देश में लगातार कोरोना संक्रमण से मौत हो रही है। कुछ दिन पहले विशेषज्ञों कहा दिया था कि देश में जून और जुलाई में कोरोना संक्रमण पीक पर होगा। क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से प्रवासी अपने मूल स्थानों की तरफ जा रहे हैं। जिसके कारण कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,029 तक पहुंच गई है जबकि सोमवार की सुबह तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण के 5,200 नए मामलों के साथ ही पिछले 24 घंटों में 150 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,242 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोनोवायरस के कुल मामलों में से 56,316 मामले सक्रिय हैं जबकि 36,824 मरीज ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं देश में अब तक करीब 38.2 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।
देश के चारों में दस हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले 33 हजार पार हो गए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 33,053 तक पहुंच गई है। जबकि राज्य में मुंबई कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा केन्द्र बना हुआ है। वहीं मुंबई के बाद सबसे ज्यादा केस पुणे में दर्ज किए गए है।
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले गुजरात में रिकार्ड किए गए हैं राज्य में संक्रमितों की संख्या 11,379 तक पहुंच गई है जबकि तमिलनाडु में 11,224 और दिल्ली में 10,054 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 1,198 तक पहुंच गई है जबकि गुजरात में 659, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 248-248, दिल्ली में 160, राजस्थान में 131 लोगो की मौत हुई है।
Last Updated May 18, 2020, 12:42 PM IST