नई दिल्‍ली। गुजरात में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हजार के करीब पहुंचने वाली है। वहीं अब तक15 सौ से ज्यादा मौतें कोरोना संक्रमण के कारण हुई हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेल रहे  गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 524 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 24628 तक पहुंच गई है। जबकि 28 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 1534 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अकेले अहमदाबाद में ही 21 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोरोना 332 नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं 21 लोगों की मौत संक्रमण से गई है। नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17298 तक पहुंच गए हैं।  जबकि अब तक 1231 लोगों की मौत हुई है। हालांकि 12057 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिए गए है। वहीं राज्य के हालत खराब हैं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों का कुल संख्या बढ़कर अब 24628 तक पहुंच गई है। जबकि पूरे राज्‍य में कुल 1534 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। वहीं राज्‍य में 17090 लोगों इस बीमारी से उबर गए हैं जबकि अब कुल 6004 मामले एक्टिव हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 2,97,870 टेस्‍ट हो चुके हैं।

3.5 लाख पहुंची संक्रमितों की संख्या

कोरोना का कहर देश में जारी है और देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.50 लाख तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना संक्रमण से 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात ये है कि संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब ये 1,87 लाख तक पहुंच गई है।