भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन के दो चरण बीतने को हैं और कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब 40 के करीब पहुंच गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 2204 नए मामले सामने आए हैं और जबकि 78 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हजार पार हो गई है। जबकि 1,301 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनोवायरस पॉजिटिव के मामलों की संख्या 40,000 से ज्यादा हो गई है। वहीं पिछले 12 घंटे के दौरान 2204 नए मामले सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। लॉकडाउन के दो चरण बीतने को हैं और कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब 40 के करीब पहुंच गई है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 2204 नए मामले सामने आए हैं और जबकि 78 लोगों की मौत हुई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 39980 हो गए हैं और जबकि अब तक 1301 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना के कुल 39980 मामलों में 28046 एक्टिव मामले हैं। वहीं 10633 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 521 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14817 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में अब तक 14817 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं जबकि राज्य में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 12296 है।
वहीं राज्य में 2000 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं राज्य में 521 लोगों की जान संक्रमण से हुई है। जानकारी के मुताबिक देश में प्रति दिन 1,000-1,500 कोरोना वायरस के मामलों में औसत वृद्धि जारी है। हालांकि केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन को आगामी 17 मई तक पड़ा दिया है। लेकिन केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन-3 में कई तरह की रियायतें दी हैं।
Last Updated May 3, 2020, 12:30 PM IST