कभी कट्टरपंथियों को अपने हिंदू पहनावे के जरिए करारा जवाब देने वाली टीएमसी सांसद ने नुसरत जहां ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ विरोधी बयान दिया है। असल में नुसरत ने साफ कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का केन्द्र सरकार का फैसला सही था। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में नुसरत ने इस मामले पर पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने पार्टी अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। नुसरत जहां ने पार्टी की लाइन से हटकर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसला का स्वागत किया है। हालांकि लोकसभा में टीएमसी का स्टैंड इसके खिलाफ था।
कभी कट्टरपंथियों को अपने हिंदू पहनावे के जरिए करारा जवाब देने वाली टीएमसी सांसद ने नुसरत जहां ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ विरोधी बयान दिया है। असल में नुसरत ने साफ कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का केन्द्र सरकार का फैसला सही था। एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में नुसरत ने इस मामले पर पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है।
क्योंकि ममता बनर्जी साफ कर चुकी हैं कि टीएमसी केन्द्र के इस फैसले का विरोध करेंगी और संसद में टीएमसी ने इसके खिलाफ कांग्रेस का साथ देकर इसके विरोध में वोट दिया था। लेकिन टीएमसी सांसद का ये बड़ा बयान ममता बनर्जी के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
नुसरत जहां ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले का स्वागत किया। हालांकि नुसरत ने कहा कि इस मामले में अगर कश्मीर के लोगों को भी शामिल किया जाता तो और ज्यादा अच्छा होता। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही केन्द्र सरकार ने नुसरत जहां को जलशक्ति मंत्रालय की संसदीय समिति में शामिल किया है। हालांकि नुसरत पहले ही अपने बयानों को लेकर काफी चर्चित रही है।
असल में वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। जब वह संसद में हिंदू महिला के वेशभूषा में गई तो वह सीधे तौर पर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थी। लेकिन उन्होंने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि भारत में कोई क्या पहने ये कट्टरपंथी तय नहीं करेंगे बल्कि ये वह खुद तय करेंगी कि वह क्या पहने या नहीं। इसके बाद नुसरत जहां ने जन्माअष्टमी में पूजा की थी। नुसरत ने पिछले दिनों राखी का त्योहार भी मनाया और सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरों को पोस्ट भी किया था।
Last Updated Sep 29, 2019, 10:33 AM IST