कोलकाता: गुरुवार को दिन में रथयात्रा और शाम को रिसेप्शन पार्टी। तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने शायद कट्टरपंथियों को लगातार झटके देने का फैसला कर ही लिया है। 

नुसरत ने गुरुवार को दिन में कोलकाता के इस्कॉन मंदिर से शुरु हुई रथयात्रा में हिस्सा लिया। उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थीं। दोनों ने रथयात्रा की शुरुआती परंपराओं में हिस्सा लिया। जिसके बाद नुसरत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "मैं धन्य हूं कि भगवान ने मुझे अवसर दिया. युवा भारत समावेशी भारत, धर्मनिरपेक्षता, मानवता के लिए खड़ा है।  मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं इस्कॉन की आभारी हूं। दीदी (ममता बनर्जी)  ईद के लिए आती हैं लेकिन उसमें कोई राजनीति नहीं होती। 

 नुसरत जहां ने खुद पर फतवा जारी होने की खबरों पर कहा, "मैं उन बातों पर ध्यान नहीं देती, जो निराधार हैं।  मैं अपना धर्म जानती हूं. मैं जन्म से मुसलमान हूं और अब भी मुसलमान हूं।  यह सब विश्वास के बारे में है। आपको इसे अपने दिल से महसूस करना होगा और आपके दिमाग से नहीं।" 

दरअसल नुसरत जहां के खिलाफ जामिया शेख उल हिंद के मुफ्ती असद कासमी ने बयान दिया था कि 'मुसलमानों की शादी मुस्लिमों में ही हो सकती है और वे केवल अल्लाह के सामने झुक सकते हैं, इस्लाम में वंदे मातरम, मंगलसूत्र और सिंदूर के लिए कोई जगह नहीं है और ये चीजें धर्म के खिलाफ हैं।'
 
लेकिन नुसरत जहां ने ऐसे कट्टरपंथियों को निशाने पर लेते हुए गुरुवार की शाम को ही अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी भी दी। कोलकाता के आईटीसी रॉयल में होने वाली रिसेप्शन पार्टी में  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद मिमी चक्रवर्ती, व टीएमसी नेता कल्याण बंदोपाध्याय शरीक हुए। उनके साथ टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, अभिषेक बनर्जी, बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से बंगाली सुपरस्टार प्रसनजीत चटर्जी, देव अधिकारी, अभिनेत्री मुनमुन सेन, स्वस्तिक मुखर्जी, श्रीजीत मुखर्जी, डॉयरेक्टर बिरसा दास गुप्ता और एक्टर जीत समेत कई दिग्गज सितारे आमंत्रित थे।   

इस शादी के दौरान नुसरत बेहद खुश दिख रही थीं। उनके दोस्तों ने उन्हें शादी के तोहफे भी दिए। 

 

रिसेप्शन पार्टी में मैरून और गोल्डन रंग की लहंगा चुन्नी में नुसरत बिल्कुल परियों की दुनिया की शहजादी की तरह नजर आ रही थीं।  इस लुक के साथ नुरसत ने आउटफिट्स से मैचिंग करते हुए गोल्डन-मैरुन कुंदन ज्वैलरी पहनी। जिसमें उन्होंने मांग टीका, नथ, हैवी ईयररिंग्स के साथ रानी हार सहित कई नेकलस पहने हुए नजर आईं।

नुसरत के पहनावे और श्रृंगार पर कट्टरपंथी लगातार निशाना साध रहे हैं। लेकिन नुसरत किसी की भी परवाह करते हुए नहीं दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपने कपड़ों पर आपत्ति जताने वाले कट्टरपंथियों को जवाब देते हुए ट्विट किया था कि  "किसी भी धर्म के कट्टरपंथियों के बयानों पर ध्यान देना या प्रतिक्रिया देना केवल नफरत और हिंसा को बढ़ावा देना है और इतिहास इसका गवाह है। समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं जो जाति, पंथ और मजहब के दायरे से परे है। मैं अब भी मुसलमान हूं और किसी को यह नहीं बताना चाहिए कि मैं क्या पहनूं... मजहब कपड़े से परे होता है।'