किन्नरों के ग्रुप के पहले भी ऐसी हरकतें करने की शिकायतें पुलिस को मिली हैं। विडियो में दिख रहे किन्नर जगह-जगह टॉप लैस होकर फोटो खींचते हैं। 

दिल्ली में हाल ही में शुरु किए गए सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों के उत्पाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ किन्नर ब्रिज पर कपड़े उतारकर डांस करते और सेल्फी खींचते नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्हें देखने के लिए रुकी गाड़ियों के चलते ब्रिज पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। 

अभी यह पता नहीं चल सका है कि वीडियो किस दिन का है लेकिन पुलिस ने सार्वजनिक जगह पर अश्लीलता फैलाने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, किन्नरों का यह ग्रुप पहले भी ऐसी हरकतें करते देखा जा चुका है। विडियो में दिख रहे किन्नर जगह-जगह टॉप लैस होकर फोटो खींचते  हैं। 

Scroll to load tweet…

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द पूरा ग्रुप पुलिस की गिरफ्त में होगा। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह ग्रुप स्कूटियों से सिग्नेचर ब्रिज पर पहुंचा था, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिले हैं। आशंका है कि यह वही ग्रुप है जिसने कुछ महीने पहले हौज खास में नग्न होकर रोड पर हंगामा किया था। ये पहले भी भजनपुरा व वजीराबाद पुल के आसपास उत्पात मचा चुके हैं। 

"

सेल्फी प्वाइंट बन गया है सिग्नेचर ब्रिज

 दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज खतरनाक 'सेल्फी प्वाइंट' में तब्दील होता जा रहा हैं। यहां लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर ब्रिज की केबल पर खड़े होकर या सड़क पर लेटकर सेल्फी खींचते हैं। कुछ लोगों के वहां गाड़ी रोककर हुड़दंग करने के वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए हैं।