नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में खतरनाकर स्तर तक पहुंच चुके प्रदूषण को कम करने के लिए आज से दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन का फार्मूला लागू किया है। इसके तहत आज दिल्ली में जिन गाड़ियों के नंबर के अंत में 0,2,4,6,8 होगा वहीं चलेंगी और जो इस नियम का उल्लंघन करेगा उस पर चार हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। फिलहाल दिल्ली में बाइक को इस नियम से अलग रखा गया है।

हालांकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार पहले भी इस फार्मूले को दिल्ली में लागू कर चुकी है। क्योंकि प्रदूषण का स्तर खतरनाक पहुंच चुका है और आज ही इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। हालांकि केजरीवाल सरकार इस फार्मूले को लागू करने की कोशिश पिछले एक महीने से कर रही थी। लेकिन अब ये आज से लागू होगा।  ये फार्मूला आज सुबह 8 से लागू हो जाएगा और रात 8 बजे तक लागू रहेगा। हालांकि इस फार्मूले में रविवार को छूट रहेगी।

हालांकि केजरीवाल सरकार इस मामले में महिलाओं को छूट दी है। यानि इस फैसले के लागू होने के बावजूद ये फैसला महिलाओं पर लागू नहीं होगा। हालांकि इसके लिए ये भी नियम है कि महिला के साथ पुरुष सवारी नहीं होने चाहिए। महिलाओं के साथ 12 साल तक बच्चे हो सकते हैं। बाइक, इमरजेंसी सेवाओं की गाड़ियों जैसे एंबुलेंस, फायर बिग्रेड पर ये फार्मूला लागू नहीं होगा। सरकार ने इस बार सीएनजी कारों पर भी ये फार्मूला लागू किया है।

जबकि पिछली बार सीएनजी कारों को इससे दूर रखा गया था। वहीं बाइक को छूट मिलने से लोगों को राहत मिली है। दिल्ली में 70 लाख बाइक हैं। फिलहाल इस व्यवस्था को लागू करने के बाद ये तय माना जा रहा है कि मेट्रो और बसों में भीड़ बढ़ेगी। लिहाजा सरकार का दावा है कि इसके लिए दो हजार अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि वर्ष 2016 में 1 से 15 जनवरी और 16 से 30 अप्रैल तक दो बार इस फार्मूले को लागू किया जा चुका है।