उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक शख्स को जमीन के नीचे 100 साल पुराना दबा हुआ सोने चांदी का खजाना मिला। गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने इसका पता कर कार्रवाई की और खजाने को जब्त कर लिया। लेकिन खबर है कि इसका बड़ा हिस्सा ठिकाने लगाया जा चुका है।
हरदोई: यहां के सांडी थाना इलाके के कस्बा मोहल्ला खिड़किया के एक शख्स को जमीन की नींव खुदवाते हुए सोने चांदी का पुराना खजाना मिला। जिसे उसने सबकी निगाहों से बचाकर छिपा लिया। लेकिन बात खुल गई और पुलिस ने गुप्त सूचना हासिल करने के बाद कार्रवाई करते हुए खुदाई के दौरान मिले 100 साल पुराने 25 लाख के खजाने को बरामद कर लिया है। पुलिस ने 650 ग्राम सोने के आभूषण 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व पीली धातु का एक लोटा बरामद किया है।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया बीते दिनों सांडी में पुरातात्विक महत्व के जेवरात कस्बे के मोहल्ला खिड़किया निवासी उत्कर्ष उर्फ मोनू पुत्र राजकुमार के मकान की नींव खुदाई में जमीन के अंदर से मिले हैं। पुलिस व स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया गया था। इस दौरान पुलिस टीम ने 650 ग्राम सोने के आभूषण 4 किलो 538 ग्राम चांदी के आभूषण व पीली धातु का एक लोटा जिसका वजन करीब 3 किलो बरामद हुआ है।
हालांकि खजाना मिलने की बात पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पहले यकीन नहीं हो रहा था। मकान मालिक मोनू भी जेवरात मिलने की बात से इंकार कर रहा था।किन्तु पुलिस टीम गोपनीय तरीके से इसकी जांच कर रही थी।
इसके तहत सुरसा थाना क्षेत्र के हथियाई गांव में पुलिस ने उसके रिश्तेदारों से भी कड़ाई से पूंछतांछ की जिसमे खजाना मिलने की बात सच साबित हुई। हालांकि चर्चा ये भी है कि सोने के आभूषण ज्यादा निकले थे। पुलिस कार्रवाई में देरी की वजह से ज्यादातर आभूषण ठिकाने लगाए जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि खुदाई से करीब 5 किलो सोने के आभूषण मिले थे।
Last Updated Sep 6, 2019, 6:27 PM IST