नई दिल्ली: याचिकाकर्ता जोगिंदर सिंह तुली ने पटियाला हाउस कोर्ट में राहुल के 2016 में दिए गए एक बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। 

तुली का आरोप है कि राहुल गांधी ने साल 2016 में आयोजित किसान यात्रा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया था, जो कि देशद्रोह की श्रेणी में आता है। 

राहुल गांधी ने उरी हमले के बाद पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आयोजित अपनी किसान यात्रा में कथित रुप से प्रधानमंत्री पर सैनिकों के खून की दलाली का आरोप लगाया था। 

याचिकाकर्ता वकील जोगिंदर सिंह तुली ने राहुल गांधी के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए उपर देशद्रोह का मुकदमा दायर किए जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है।